
पत्नी को काली साड़ी में देख भड़का पति,कान की बाली खरीदने की बात पर ट्रेन के आगे कूद दे दी जान
-गोरखपुर-नरकटियागंज रेल लाइन पर गुरली रमगढ़वा गांव के पास हुई घटना, शव को पीएम के लिए भेजी पुलिस
-कोठीभार थानाक्षेत्र के बलियवा का रहने का था शैलेन्द्र, मौत के बाद परिवार में मातम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे रूट पर गुरली रमगढ़वा गांव के समीप पत्नी के साथ ससुराल जा रहा युवक ने पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी। इस घटना से पत्नी बदहवास हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने सिसवा स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। मृतक की पहचान शैलेन्द्र श्रीवास्तव के रूप में हुई। वह कोठीभार थानाक्षेत्र के बलियवा का रहने वाला था। दस साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच बनती नहीं थी। बात-बात में कहासुनी के बाद विवाद की नौबत आ जाती थी। शैलेन्द्र बाहर कमाने गया था। रविवार को होली पर्व पर घर आया। पत्नी को काली रंग की साड़ी पहना देख भड़क गया। किसी तरह विवाद शांत हुआ। रविवार की शाम को शैलेन्द्र अपनी पत्नी को लेकर ससुराल कुशीनगर नगर के छितौनी जा रहा था। रास्ते में जाते समय पत्नी बोली कि उसको कान का आभूषण बनवाना है।इसी बात पर रास्ते में ही पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। इससे खफा पति पास से ही गुजरी रेलवे लाइन पर पहुंचा। उसी समय आ रही पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना सिसवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दी। रेलवे के मेमो पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल